शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

राइफल की छांव में, मुस्कान ओठों पर लिए, श्वेत खादी में अहिंसा के पुजारी आ गये

जहाँ तक बात मंत्री जी की है तो यह सर्व विदित है कि वो एक दबंग नेता है। ये माना जाता रहा है कि वो सपा प्रमुख मुलायम सिंह के बहुत करीबी है। ऐसे में पूर्ववर्ती माया सरकार में हर आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी और जांच की मांग करने वाली समाजवादी पार्टी जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर तथा उस रिपोर्ट में मंत्री जी के दोषी  होने पर उनके विरोध कार्यवाही करेगी या नहीं यह देखने योग्य होगा। पर इतना तय है कि जो व्यवस्था वर्तमान दौर में उत्तर प्रदेश में चल रही है उसका खामियाजा समाजवादी पार्टी  को २०१४ के लोकसभाचुनाव में भुगतना पड़ेगा।  Read More on
राइफल की छांव में, मुस्कान ओठों पर लिए, श्वेत खादी में अहिंसा के पुजारी आ गये